World Cup 2023 से बाहर हुए हार्दिक पण्ड्या, BCCI ने की रिप्लेसमेंट की घोषणा, टीम में शामिल हुए प्रसिद्ध कृष्णा

By: Shilpa Sat, 04 Nov 2023 12:08:08

World Cup 2023 से बाहर हुए हार्दिक पण्ड्या, BCCI ने की रिप्लेसमेंट की घोषणा, टीम में शामिल हुए प्रसिद्ध कृष्णा

एक दिवसीय विश्व कप 2023 में अब तक श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली भारतीय टीम को उस वक्त बड़ा झटका लगा जब टीम के महत्वपूर्ण आलराउंडर हार्दिक पण्ड्या अपनी घुटने में लगी चोट के चलते आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 से पूरी तरह बाहर हो गए। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी BCCI ने उनके रिप्लेसमेंट का ऐलान भी कर दिया है। वर्ल्ड कप 2023 के चौथे मैच, जो बांग्लादेश के खिलाफ हार्दिक पांड्या को एंकल इंजरी हुई थी।

एकल इंजरी से उबर नहीं पाने की वजह से बीसीसीआई ने उनके रिप्लेसमेंट की मांग आईसीसी की टेक्निकल कमेटी से की, जिसे मंजूर कर लिया गया है। उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में शामिल किया गया है। वह रविवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में खेलने के लिए उपलब्ध होंगे। चिंता अब इस बात की है कि टीम में छठे गेंदबाज की भूमिका कौन निभाएगा। हालांकि, टीम के लिए अभी तक छठे गेंदबाज की जरूरत नहीं पड़ी है, क्योंकि मोहम्मद शमी ने दमदार प्रदर्शन करते हुए पिछले तीन मैचों में कुल 14 विकेट निकाले हैं।

हार्दिक पंड्या को 19 अक्टूबर को पुणे में बांग्लादेश के खिलाफ मैच में गेंदबाजी के दौरान चोट लग गई थी। उन्हें ओवर के बीच में ही मैदान छोड़ना पड़ा था। इसके बाद वह मैदान पर वापस नहीं आए थे। वह चोट से उबरने के लिए बेंगलुरु में स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में रिहैब कर रहे थे।

हार्दिक पंड्या की फिटनेस पर बीते दिनों आया था अपडेट

भारत और श्रीलंका के बीच मैच से पहले हार्दिक पंड्या की फिटनेस पर अपडेट आया था। समाचार एजेंसी पीटीआई ने बीसीसीआई के एक सूत्र के हवाले से जानकारी दी थी कि पंड्या 12 नवंबर यानी दीवाली के दिन बेंगलुरु में नीदरलैंड्स के खिलाफ मैच खेल सकते हैं। वह श्रीलंका और साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच नहीं खेलेंगे। अब जानकारी आई है कि वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।

सेमीफाइनल में टीम इंडिया

विश्व कप में रोहित शर्मा की अगुआई वाली टीम इंडिया 7 में से 7 मैच जीतकर अंक तालिका में शीर्ष पर है। वह सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम है। उसे आखिरी दो लीग मैच 5 नवंबर को दक्षिण अफ्रीका और 12 नवंबर को नीदरलैंड्स से भिड़ना है। हार्दिक की अनुपस्थिति में टीम 6 बल्लेबाज, 1 ऑलराउंडर और 4 गेंदबाज के साथ उतरी है। मोहम्मद शमी के आने से पेस अटैक काफी घातक हो गया है।

टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में छेड़छाड़ नहीं होगा

हार्दिक पंड्या के विश्व कप से बाहर होने का मतलब है कि टीम इंडिया की प्लेइंग 11 में छेड़छाड़ नहीं होगा। नंबर-6 पर सूर्यकुमार यादव खेलते दिखेंगे। पंड्या के रिप्लेसमेंट प्रसिद्ध कृष्णा की बात करें तो उन्होंने 17 मैच में 29 विकेट लिए हैं। वह विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज में खेले थे।

शायद ही खेल पाएं प्रसिद्ध कृष्णा

विश्व कप की इवेंट टेक्निकल कमेटी ने शनिवार को भारत के रिप्लेसमेंट खिलाड़ी को मंजूरी दे दी है। ऐसे में प्रसिद्ध कृष्णा रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चयन के लिए उपलब्ध होंगे। हालांकि, प्रसिद्ध कृष्णा को मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह की मौजूदगी के कारण विश्व कप में शायद ही खेलने का मौका मिले।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए क्रिकेट और खेल से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com